logo

NDA सरकार बनते ही बेईमान अफ़सरों की सम्पत्ति जब्त कर पब्लिक के सार्वजनिक कार्यों के लिए उपयोग किया जाएगा- बाबूलाल मरांडी 

babulal30.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कुछ जिलों में प्रमुख प्रशासनिक एवं पुलिस आधिकारियों पर सत्तारूढ़ पार्टी के लिये व्यापारियों, कारोबारियों से मोटी रक़म वसूलने का आरोप लगाया है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट साझा कर कहा, '' सूचना मिल रही है कि झारखंड के कुछ ज़िलों में प्रमुख प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी सत्तारूढ़ पार्टी के लिये व्यापारियों, कारोबारियों से मोटी रक़म वसूल कर रहे हैं। ऐसी ही एक सटीक जानकारी मिलने पर मैंने मुख्य सचिव को सूचित कर कहा है कि ऐसे सारे अधिकारियों को ये ग़लत काम करने से रोकें। प्रशासनिक मर्यादा एवं शासन पर जनता का विश्वास बनाये रखने के लिये मैं ऐसे किसी बेईमान वसूलीकर्ता अफ़सर का नाम अभी सार्वजनिक नहीं कर रहा हूँ। 

लेकिन मैं राज्य के छोटे-बड़े अफ़सरों के करबद्ध अपील करता हूँ कि वे सत्तारूढ़ पार्टी के लिये चुनावी लेवी वसूलने के बेजा हरकतों से बाज आयें। 
मैं वादा करता हूँ कि राज्य में एनडीए की सरकार बनते ही बिहार के तर्ज़ पर क़ानून बनाकर वैसे बेईमान अफ़सरों की सम्पत्ति, ज़मीन-जायदाद, मकान सीधे जप्त कर उसका उपयोग स्कूल, अस्पताल खोलने जैसे पब्लिक के सार्वजनिक कार्यों के लिये किया जायेगा।'' 
 

Tags - Assembly Elections Elections Jharkhand News Election News Assembly Elections Assembly Election Breaking News Assembly Election Breaking Election News Live Jharkhand Elections Jharkhand Elections live Jharkhand Election News Jharkhand Election U

Trending Now